करनाल (भव्य नागपाल, विकास मैहला): महिलाओं को सम्मोहित कर कंगन या चेन उतरवाने वाले गैंग ने सी.एम. सिटी करनाल में एक बार फिर वापसी कर ली है। ताज़ा मामला शहर के सैक्टर 6 का है जहाँ कुछ अज्ञात लोगों ने एक 68 वर्षिय बुज़ुर्ग महिला से तकरीबन पाँच तौले के कंगन चोरी कर लिए।
दिवाली नज़दीक आते ही बज़ारों में रौनक तो ज़रूर छाने लगी है लेकिन इसी बीच सी.एम. सिटी करनाल में चोर भी सक्रीय होने लगे हैं। शहर में एक गैंग की वापसी हुई है जो महिलाओं को और ख़ासकर बुज़ुर्ग महिलाओं को बातों में लगाकर सम्मोहित करता है और हाथों से कंगन उतरवा लेता है। ऐसा ही मामला सैक्टर 6 में शुक्रवार दोपहर को सामने आया जब रोज़ाना की तरह मार्किट से फ्रूट लेनी गई 68 वर्षिय कृष्णा देवी को कुछ अज्ञात लोगों ने बहाना बना कर वश में कर लिया। अपने आप को पुलिस वाला बता कर उन लोगों ने महिला के हाथ से दो सोने के कंगन उतरवा कर बैग में रखवा लिए और डरा कर घर के नज़दीक छोड़ने की बात करने लगे। घर के नज़दीक महिला को उतार कर महिला को कागज़ में लिपटे कंगन लौटा दिए, लेकिन घर पहुँच कर महिला को मालूम हुआ कि उनके कंगन बदल दिए गए हैं और वह कंगन असली नही है।
महिला के कुछ रिश्तेदारों ने करनाल ब्रेकिंग न्यूज़ से बातचीत में बताया कि कृष्णा देवी मार्किट से घर आते ही रोने लगीं और कंगन चोरी होने की बात याद करके रोते-रोते डिप्रेशन में भी चली गईं। परिवार वालों का कहना है कि उन्होंने समय रहते ही पुलिस के सूचना दे दी थी और दो घंटों तक वारदात वाली जगह के नज़दीक लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाले लेकिन बाईक और चोर- दोनों की ही पहचान नही की जा सकी। यहाँ हम आपको बता दें कि ऐसा ही एक गैंग दो-तीन साल पहले भी सक्रीय था जिसने कईं चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। ऐसे में सभी महिलाओं से अनुरोध है कि आप भी मुस्तैद रहें और किसी भी अज्ञात व्यक्ति की बातों में ना आएँ।