Live – देखें – आज और कल करनाल समेत पूरे हरियाणा में महिला पुलिस कॉन्स्टेबल की परीक्षा , पेपर देने दूर दूर से पहुँची लड़किया ,देखें Live – Share Video
दूर दूर जिलों से आकर लडकियां दे रही हरियाणा पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल की परीक्षा , लड़कियों की बस एक ही प्रार्थना कि इस बार पेपर ना हो जाए लीक, वरना आने -जाने में होती है बहुत परेशानी , देखें – Live – Share Video
पूरे हरियाणा में आज महिला पुलिस में कांस्टेबल पद की परीक्षा है और ये परीक्षा आज शाम के सत्र में आयोजित की जा रही है , वहीं कल परीक्षा सुबह और शाम दोनों सत्र में आयोजित की जाएगी। करनाल में कुल 62 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और 18 600 से ज़्यादा परिक्षार्थी यहां परीक्षा देने के लिए पहुंचेगी।
अलग अलग ज़िलों से महिला पुलिस कांस्टेबल के लिए परीक्षा देने के लिए लड़कियां आ रही हैं , परीक्षा केंद्र के बाहर बैठकर भी तैयारी की जा रही है। वहीं कोविड प्रोटोकॉल का धयान रखा जाएगा ।
करनाल में नोडल अधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की कल मीटिंग ली थी साथ ही 20 उड़नदस्ते की टीमें बनाई गई हैं जो अलग अलग केंद्र पर जाकर चेकिंग करेंगी कि पेपर में कोई गड़बड़ी तो नहीं कर रहा ।
पिछले बार पुरुष पुलिस कांस्टेबल पद की परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद्द हो गई थी ऐसे में लड़कियों को भी डर है कि कहीं उनका पेपर लीक ना हो जाए। इवनिंग सत्र में पेपर 3 बजे से 4.30 तक होगा।