JAYCEE WEEK , JCI संस्था का एक ऐसा सप्ताह होता है जिसमे हर JC का उत्साह कुछ अलग ही होता है. और अमूमन ये देखा जाता है की बच्चे वही सीखते हैं जो घर में देखते हैं. इसी का उदाहरण कल दिया JCI KARNAL AGILE के JJ WING ने।
कल दिनांक 10 सितम्बर 2021 को JCI KARNAL AGILE के JJ WING ने सेक्टर ३२ के स्लम एरिया में निस्वार्थ प्रोग्राम का आयोजन किया जिसमे 300 से भो अधिक बच्चों को नोट बुक्स , स्टेशनरी किट , खाने पीने की चीज़ें जैसे बेकरी प्रोडक्ट्स, सॉफ्ट ड्रिंक ,बिस्किट्स, मैगी , आइस क्रीम , फैंसी गॉगल्स आदि के पैकेट वितरित किये. JCI KARNAL AGILE के छोटे छोटे जूनियर जेसिस ने स्वयं सारा कार्यभार संभाला एवं सभी मेंबर्स से फंड्स एवं सामान एकत्रित करके इस प्रोग्राम का बेहतरीन सञ्चालन किया।
इस मौके पर चीफ गेस्ट रहे श्री कृष्ण लाल तनेजा एवं श मनोज अरोरा जी. इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर थी JJ अनंदिता सुर जिन्होंने JJ प्रधान आस्था बठला के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का बखूबी आयोजन किया. अन्य JJs जैसे JJ वशी , JJ नमन, JJ गरिमन , JJ जय सालदी , JJ अंश , JJ शौर्यन, JJ हर्षिता, JJ आकर्ष , JJ पुरहान, JJ कृधा आदि ने भी खूब सहयोग दिया।
इस मौके पर 300 बच्चों एवं उनके टीचर श्री चन्दन का मनोबल बढ़ने के लिए JCI KARNAL AGILE के महत्वपूर्ण सदस्य जैसे JC नंदन चावला , JC अमित अरोरा , JC प्रवेश गाबा , JC मोहित कुमार, JC हरसिमरन सिंह , JC मोहित चावला , JC इक़बाल सिंह , JC प्रग्ये चौधरी, JCRT वंशिता बठला, JCRT शिल्पा चावला , JCRT सुमन तनेजा आदि स्वयं मौजूद रहे।
इस मौके पर वितरित सामन के साथ साथ JCI KARNAL AGILE के सदस्य JC कमल चराया ( श्री राम चंद मेमोरियल हॉस्पिटल) ने इन बच्चों के लिए फ्री नेत्र परीक्षण की घोषणा की तो वहीँ JC तरुण चौधरी (ऑप्टिकल सेंटर) ने ज़रूरत पड़ने पर सस्ते दामों पर चश्मा बनवाने की बात रखी. इस मौके पर S.G. AGRO INDUSTRIES ने भी 1.5 क्विंटल चावल वितरण के लिए प्रदान किये. इस मौके पर JCI KARNAL AGILE की टीम ने 75000 से भी अधिक मूल्य के पदार्थ वितरित किये. मुख्या अतिथि श कृष्ण लाल तनेजा ने भी इस मौके पर अपना योगदान दिया.