DGP हरियाणा पुलिस पहुँचे करनाल – 7 तारीख को किसानों द्वारा जिला सचिवालय का किया जाना है घेराव , सुरक्षा इंतजामो की मीटिंग लेने पहुँचे DGP ,देखें Live – Share Video
करनाल में 7 सितंबर को किसानों की महापंचायत है जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। DGP पी के अग्रवाल कानून व्यवस्था और 7 सितंबर को होने वाली बैठक के इंतजाम को लेकर करनाल रेंज की IG , कैथल, करनाल , पानीपत के SP की मीटिंग लेने के लिए पहुंचे।
7 सितंबर को जहां किसानों की तरफ से साफ कह दिया गया है कि वो ज़िला सचिवालय का घेराव करेंगे , वहीं दूसरी तरफ पुलिस, प्रशासन भी अलर्ट है। 7 सितंबर को 3 दिन अभी बाकी है लेकिन करनाल में DGP पी के अग्रवाल पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेने के लिए पहुंच गए। मीटिंग में करनाल रेंज की IG ममता सिंह, करनाल के SP गंगा राम पूनियां, कैथल SP , पानीपत SP और समालखा की ASP मौजूद रही ।
DGP ने इस मीटिंग में अपराध , कानून व्यवस्था को कैसे बनाए रखा जाए इस मुद्दे को लेकर चर्चा की बात कही। वहीं उन्होंने कहा कि किसानों से पहले भी अपील की है और अब भी करते हैं कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करके अपनी बात रखें, कानून व्यवस्था की उल्लंघना ना की जाए , विचार विमर्श किया जाएगा कि 7 सितंबर को किस तरीके से किसानों को जिला सचिवालय का घेराव करने से रोका जाएगा।
7 सितंबर का दिन पुलिस और प्रशासन के चुनोतीपूर्ण रहने वाला है, ज़ाहिर सी बात है अनाज मंडी से लेकर ज़िला सचिवालय तक स्थिति तनावपूर्ण रहेगी। ऐसे में किसानों को ज़िला सचिवालय तक पहुंचने से रोकना का जो प्लान प्रशासन बना रहा है वो क्या होता है इसको लेकर DGP तमाम बाकी अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं।