सारस्वत ब्राह्मण सभा (रजि.) करनाल की कार्यकारिणी की एक मीटिंग आज दिनांक 8.10.17 की सारस्वत ब्राह्मण भवन सेक्टर-8, में सम्पन्न हुई। इसकी अध्यक्षता श्री सुभाष चन्द्र शर्मा, सेवानिवृत उप-पुलिस अधिक्षक ने की। इस अवसर पर मिडिया प्रभारी राम रत्न अत्री ने कहा कि सभा को ब्राह्मण समाज के अधिक से अधिक लोगों से जोड़ा जाए तथा इस हेतू सभा का सदस्यता अभियान शुरू किया जाए। एक मत से निर्णय लिया गया कि सदस्तयता अभियान पहली नवम्बर-2017 से 30 नवम्बर 2017 तक चलाया जाए। सारस्वत ब्राह्मण समाज का कोई भी सदस्य जिसकी आयु 21 वर्ष या उससे अधिक हो, सभा का सदस्य बन सकता है। सभा सदस्य सरकार तय किये गए नियमों एवं सारस्वत ब्राह्मण सभा के संविधान में उल्लेखित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए स्वहस्ताक्षरित फार्म एवं निर्धारित शुल्क सहित महासचिव को दे कर अपने आपको पंजीकृत करवा सकते हैं। कार्यालय का समय प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा।
कार्यकारिणी द्वारा यह भी तय किया गया कि सारस्वत ब्राह्मण सभा गांव तथा ब्लाक स्तर पर अपनी शाखाओं का गठन करेगी ताकि अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच बनाई जा सके। ब्राह्मण समाज के उत्थान हेतु तथा तय किया गया कि आर्थिक तौर पर पिछड़े परिवारों की सहायता की जाएगी एवं विकास में पारंगत कर आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। अन्त में प्रधान श्री सुभाष चन्द्र शर्मा जी ने सबको एक जुट होकर आगे बढऩे की प्रेरणा दी एवं उनके मुल्यवान सुझाावों का स्वागत किया।
इस मिटिंग में सुभाष चन्द्र शर्मा, एस.एस.पी. सेवानिवृत प्रधान के अतिरिक्त श्री जगदीश कुमार, गुरचरण लखनपाल, विरेन्द्र शर्मा, चन्द्र मोहन शर्मा, कस्तूरी लाल शर्मा, शान्ति प्रकाश, नरेन्द्र पुंज, राम रत्न अत्री, मित्र सैन, सुरजीत शर्मा, गोवर्धन महन्त, नरेन्द्र शर्मा, राजकुमार तथा महासचिव कुन्दन लाल शर्मा उपस्थित रहे।