सामाजिक संस्था नैशनल इंटेग्रेटेड फ़ोरम आफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस (निफ़ा) द्वारा 21 से 29 अक्टूबर तक आयोजित होने जा रहे अंतर्रष्ट्रिय युवा व सांस्कृतिक सम्मेलन के प्रबंध के लिए प्रदेश भर से आए निफ़ा कार्यकर्ताओं की दो दिन की कार्यशाला का समापन आज स्थानीय पंचायत भवन में हुआ। इस अवसर पर पानीपत विदिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य न्यायिक अधिकारी मोहित अग्रवाल ने शिरकत कर युवा कार्यकर्ताओं का हौंसला बड़ाया व देश व समाज हित के इस महा आयोजन को एक जुट होकर सफल बनाने का आवाहन किया। इस दो दिवसीय कार्यशाला में निफ़ा की राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ साथ चंडीगढ़, सिरसा, हिसार, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, बहादुरगड़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल ब्रांच के युवा कार्यकर्ताओं के साथ साथ करनाल के जुंडला, असंध, घरौंदा, नीलोखेड़ी, तरावड़ी, इंद्री शाखाओं के प्रधान व सदस्य शामिल हुए। मुख्य वक़्ता के रूप में कार्यशाला में शामिल हुए निफ़ा अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने बताया कि अपनी तरह के इस अनूठे आयोजन में 500 कार्यकर्ता प्रबंध में शामिल होंगे जिनमे से 200 युवा कार्यकर्ता पूरे 10 दिन तक कार्यक्रम स्थल पर ही रहकर देश व विदेश से आ रहे महमानो को समुचित व्यवस्था प्रदान करने को पाबंद रहेंगे। इन्हीं 200 कार्यकर्ताओं को दो दिन तक कार्यशाला के माध्यम से हारमनी 2017 के महत्व, रूपरेखा, प्रतिभागियों के रहने व खाने की व्यवस्था, विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी व इस पूरे आयोजन में कार्यकर्ताओं की भूमिका व ज़िम्मेदारी पर चर्चा की गयी। सभी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल अल्फ़ा इंटर्नैशनल सिटी में विज़िट भी की व मौक़े पर जाकर पूरे आयोजन व प्रबंध को समझा। निफ़ा अध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम स्थल को 10 ज़ोन में बाँटा गया है व हर ज़ोन में एक युवा प्रमुख होगा जबकि बाक़ी साथी उसका सहयोग करेंगे। प्रतिदिन हरियाना के विभिन्न जिलों की 2-2 शाखाएँ प्रतिभागियों को भोजन करवाने की व्यवस्था सम्भालेंगी। कार्यशाला में निफ़ा संयोजक एडवोकेट नरेश बराना ने हारमनी 2017 में अब तक की प्राग्रेस की जानकारी दी व आगे कामों व युवा कार्यकर्ताओं की उसमें भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। निफ़ा महासचिव हरीश शर्मा ने पूरे प्रदेश से आए युवा कार्यकर्ताओं का करनाल की धरती पर स्वागत किया व सभी को राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए व सामाजिक बुराइयों के ख़िलाफ़ लड़ने की शपथ दिलाई। कार्यशाला में निफ़ा वाइस चेयरमेन गुरमीत सिंह सचदेवा, सह सचिव मनजीत सिंह, जस्विंदर सिंह बेदी, ज़ोनल संयोजक एस आर पाहवा, ज़िला प्रधान जितेंद्र नरवाल के साथ साथ निफ़ा के हिसार से प्रधान साधु राम, झज्जर से सचिव अरुण दलाल, बहादुरगड़ से प्रधान साहिल, चंडीगढ़ से प्रधान अरमान सिंह, कुरुक्षेत्र से प्रधान प्रशांत यादव, सोनीपत से प्रधान सुनील दहिया, मोहिंद्र्ग्द से प्रधान पंकज कालिया, अंबाला से प्रधान मोहित गुलाटी, प्रदेश युवा विंग के प्रधान गौरव पुनिया, फ़रीदाबाद से हरी चंद, सिरसा से रणजीत सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष रणजीत गुरेटा, तरावड़ी प्रधान नरेंद्र परिहार, निलोखेरि प्रधान करन तनेजा, इंद्री प्रधान जगतार सिंह, असंध प्रधान शेरदिल विर्क़, जुंडला से कुलदीप पयोंत सहित अन्य युवाओं ने भी संभोदित किया।