बुद्धा कॉलेज ऑफ एजूकेशन, रम्बा, करनाल में करवा चौथ के अवसर पर मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें थाली सजावट, नेल आर्ट और मेंहदी सज्जा मुख्य आकर्षण थे। थाली सजावाट प्रतियोगिता में अंकित, सोनिया, राज, गुरप्रीत, गुरविन्द्र, दीपू बलजिन्द्र ने भाग लिया। मेंहदी सजा प्रतियोगिता में रष्मी, रेखा, साक्षी, ज्योति शर्मा तथा आरती ने भाग लिया। नेल आर्ट प्रतियोगिता में सुमित ने अपनी कला की छटा बिखेरी। बुद्धा कॉलेज के प्राध्यापकों ने भी छात्रों का उत्साह बढाने के लिए उनका भरपूर योगदान दिया। बच्चों ने सुन्दर व आकर्षक मेंहदी के डिजाईनों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के अन्त में कॉलेज प्राचार्य डा. मौ. रिजवान ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रहने वाले छात्रों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का मुख्य उद्देष्य विद्यार्थियों के अन्दर छिपी प्रतिभा, कला को उजागर करना है तथा उनके आत्मविष्वास को बढावा देना है। मनुष्य में निहित प्रतिभाओं को ऐसी ही एप्रतियोगिताओं के माध्यम से ही उजागर किया जा सकता है। इसके साथ-साथ उन्होंने छात्रों के सुखद और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर बुद्धा कॉलेज ऑफ इन्स्टीटयूशंस के सभी प्राध्यापक-प्राध्यापिकाएं एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।