करनाल। रेलवे की पैसेंजर सर्विस कमेटी की 10 सदस्यीय टीम ने रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का मुआयना किया। इस मौके पर सीजीसी ने स्टेशन की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से मुलाकात की और 18 मांगों का एक पत्र चेयरमैन लाल बिहारी तिवारी को सौंपा। साथ में करनाल से कमेटी के सदस्य डा. जयदीप आर्य भी मौजूद रहे। मांग पत्र में रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था की मांग को प्रमुख तौर पर उठाया गया। ज्ञापन में कहा गया कि स्टेशन पर महिलाओं के लिए अलग से शौचालय का निर्माण किया जाए। दो और तीन नंबर प्लेटफार्म पर शौचालय बनवाए जाएं। दिव्यांगों के लिए एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए उचित प्रबंध किए जाएं। सीजीसी सदस्यों ने अधिकारियों से कहा कि प्लेटफार्म पर बने ओवरब्रिज का निर्माण रामनगर तक किया जाए।
रामनगर की ओर से आने वाले लोग पटरियों से क्रांसिंग करते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। स्टेशन पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए। ब्रांडिंग खाद्य पदार्र्थों का प्रबंध हो। अधिकारियों ने गंभीरता से सीजीसी की मांगों को सुना और जल्द से जल्द यात्रियों की सुविधा के लिए कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर सीजीसी चेयरमैन सतेंद्र मोहन कुमार, संरक्षक प्रमोद गुप्ता, संदीप लाठर, एपीएस चोपड़ा, आरके द्विवेदी, एसके शर्मा, ओपी सचदेवा, वरिंद्र शर्मा, एचजी खुराना, मुख्तयार सिंह, मनोहर कृष्ण डुडेजा, सुरेंद्र सांदल, अजय दीप आर्य, दिनेश शर्मा, केहर सिंह चोपड़ा, राव सूर्यदेव, राजीव कुमार, ओपी झांब व कोर्डिनेटर रजनीश चोपड़ा मौजूद रहे।