इन्द्री उपमंड़ल के गांव रंबा के उच्च विद्यालय को अपग्रेड़ करने की मांग गांववासियों द्वारा पिछले काफी समय से की जा रही थी लेकिन यह मांग पूरी नहीं हो पा रही थी। लेकिन अब जब वो मांग जेजेपी जिला अध्यक्ष गुरदेव सिंह रंबा द्वारा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सामने रखी गई तो उनके प्रयासों से कुछ ही समय में यह मांग पूरी हो गई। अब रंबा के उच्च विद्यालय को अपग्रेड़ कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दर्जा दे दिया गया।
यह मांग पूरी होने पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है। इसी के चलते आज गुरदेव सिंह रंबा व गांववासियों ने स्कूल में पहुंचकर प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर स्कूल के मुख्याध्यापक सुशील कुमार व स्टाफ सदस्यों ने ने गुरदेव सिह रंबा व उनके साथ आए गांववासियों का स्कूल पहुंचनें पर स्वागत किया ओर मांग पूरी करवाने पर आभार प्रकट किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष गुरदेव सिंह रंबा ने बताया कि कुछ समय पहले जब उपमुख्यमंत्री दुुष्यंत चौटाला रंबा गांव में आए थे तो उस समय उनके समाने स्कूल को अपग्रेड़ करने की मांग रखी गई थी। उपमुख्यमंत्री महोदय ने इस मांग पर शीघ्र कार्यवाही कर इसको पूरा करने का काम किया है जिसके लिये हम सभी गांववासी व स्कूल प्रशासन उपमुख्यमंत्री व प्रदेश सरकार का आभार प्रकट करते है।
उन्होंने कहा कि अब रंबा के निकटवर्ती गांवों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिये दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर हल्का प्रधान मेहम सिंह राजेपुर, युवा प्रभारी भीम मंढ़ाण, गुरदीप सिंह रबा, महेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, राजपाल, ऋषि, बलिया राम प्रजापत, भगत राम प्रजापत, दीपक, अमरजीत, मास्टर किशन सहित कई अन्य मौजूद रहे।