करनाल। बाबा राम दास विद्यापीठ कुलवेहरी करनाल के परिसर में कोरोना महामारी के मद्देनज़र 28 जून सोमवार को सी.एच.सी कुंजपुरा की ओर से 18 और 45 के कर्मचारियों, उनके पारिवारिक सदस्यों तथा विद्यार्थियों के अभिभावकों को पहली और दूसरी डोज के लिए कोरोना वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया।
विद्यापीठ के चेयरमैन वैद्य देवेन्द्र बतरा जी ने सूचना दी कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव व इसे जड़ से खत्म करने के लिए वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ मास्क व सामाजिक दूरी जैसी प्रमुख सावधानियाँ बरतनी जरुरी है। विद्यापीठ की मैनेजर साबिया बत्रा व प्रधानाचार्या नीनू चांदना ने आये हुए अभिभावकों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है और वैक्सीन के साथ साथ केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 नियमों की अनुपालना दृढ़ता से करके हरियाणा प्रदेश को कोरोना मुक्त किया जा सकता है। इसलिए सावधानी बरतने के साथ साथ सजगता भी बेहद जरुरी है। सी.एच.सी कुंजपुरा के डॉ. संदीप एबरोल (एस एम ओं ), डॉ विनीत (एम ओं) ए.एन.एम. कशिश और सुरेशो व आशा वर्कर्स सभी ने अपनी सेवाएँ प्रदान की।
विद्यापीठ के सभी शिक्षक गण योगेन्द्र जी, आदित्य जी, राजपाल जी, अजमेर जी, हरविंदर जी, गुरप्रीत जी, नवीन जी, सुनीता मैम, सरोज मैम, शालिनी मैम, अमन मैम, रेनू मैम व अन्य सभी ने अपना सहयोग दिया।
बाबा राम दास विद्यापीठ प्रबंधक कमेटी ने इस नेक कार्य के लिए सी.एच.सी कुंजपुरा का तहे दिल से धन्यवाद किया।