नरेश प्रताप रोड़ को यह जिम्मेदारी जंतर मंतर रोड़ दिल्ली जेडीयू मुख्यालय में सौंपी गई। नरेश प्रताप रोड़ इसराना पंचायत समिति के वाइस चेयमैन भी रहे है।
कुराना गांव में जन्मे नरेश प्रताप रोड़ 2012 में इसराना पंचायत समिति के सदस्य बने व उसके बाद पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन के पद पर कार्य किया। इसी दौरान पंचायती राज संगठन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे।
उन्होंने पंचायत समिति इसराना के वाइस चेयरमैन पद को संभालते हुए ग्रामीण विकास में अहम भूमिका अदा की। समाजिक कार्यो में उनकी सक्रियता को देखते हुए। जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष एंव राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह ने हरियाणा इकाई का सयोंजक नियुक्त किया।
नरेश प्रताप रोड़ ने पार्टी द्वारा बड़ी जिम्मेदारी देने पर पार्टी के अध्यक्ष आरसीपी सिंह व महासचिव अफाक अहमद खान का आभार व्यक्त किया है। नरेश प्रताप को जेडीयू का हरियाणा सयोंजक बनाए जाने पर उनके पैतृक गांव कुराना में खुसी का माहौल है। उनके परिजनों को ग्रामीण बधाई देने पहुंच रहे है।
इसराना-दिल्ली में नरेश प्रताप रोड़ को जेडीयू हरियाणा संयोजक का नियुक्ति पत्र सौंपते पार्टी अध्यक्ष आरसीपी सिंह व अन्य।