Live – देखें – करनाल जिले की सभी मंडियों में 2 दिन गेहूं की खरीद बन्द , लिफ्टिंग पर है जोर , गेंहू से भर गई थी सभी मंडिया ,देखें Live – Share Video
करनाल अनाज मंडी में गेहूं की 2 दिन खरीद नहीं होगी। हरियाणा सरकार ने मंडी में गेहूं का सही तरीके से उठान ना होने के चलते पूरे हरियाणा के लिए ये फैसला लिया है। मौसम खराब की भी जानकारी है और गेट पास ना मिलने के चलते किसान के माथे पर चिंता की लकीरें हैं।
गेहूं की खरीद जबसे शुरू हुई है तब से मंडी में कोई ना कोई परेशानी ज़रूर आ रही है। अब पूरे हरियाणा में गेहूं का उठान सही तरीके से ना होने के कारण और मंडी में गेहूं की आवक ज़्यादा आने के चलते सरकार ने मंडी में 2 दिन की गेहूं खरीद बन्द कर दी है। यानी कि मंडी में 2 दिन अब ना गेट पास मिलेगा और ना ही गेहूं की खरीद होगी। पूर्व में खरीदी गई गेहूं का उठान किया जाएगा। दरसअल गेहूं की खरीद होने के बाद तोल होता है और फिर उठान होता है। जब गेहूं की खरीद शुरू होने वाली होती है तो ठेकेदार की तरफ से ठेका लिया जाता है कि हम इतनी गाड़ियों से उठान करेंगे लेकिन कागजों में हकीकत कुछ और होती है और मंडी में कुछ और। इतनी गाड़ियां ठेकेदार की तरफ से मंडी में नहीं आती हैं जितनी दिखाई जाती हैं जिसके चलते मंडी में पैर रखने की भी जगह नहीं मिलती और मंडी गेहूं से भर जाती है। अगर मंडी में गेहूं के उठान का सिस्टम प्रॉपर तरीके से हो तो ऐसी परेशानी आए ही ना।
उधर इंद्र देवता भी आकर किसानों को डरा रहे हैं , अगर बारिश होती है तो किसान से लेकर आढ़ती , सरकार सबका नुकसान होगा । बहराल अब देखना ये होगा कि मंडी में 2 दिन शनिवार और रविवार को गेहूं की खरीद बन्द करके जो उठान का काम किया जा रहा है उसके बाद सोमवार से क्या