हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन ने जिला सचिवालय के सामने धरना गुरुवार को भी जारी रखा। अध्यक्षता जिला प्रधान ऋषिपाल शाहपुर ने की व संचालन बृजलाल ने किया। ऋषिपाल ने कहा कि अगर मार्केट कमेटी से हटाए गए सफाई कर्मचारियों को वापस नहीं लिया गया तो आने वाले दिनों में राज्य कमेटी की मीटिंग बुलाकर बड़े आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का लगातार शोषण कर रही है।
प्रदेश में सरकार की गलत नीतियों व विभागीय अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते कर्मचारियों का शोषण हो रहा है। कर्मचारियों की बार-बार अनदेखी की जा रही है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि मार्केट कमेटी से कर्मचारियों को हटाना सरासर अन्याय है। मार्केट कमेटी सचिव और ठेकेदार ने मिलीभगत कर 22 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। इन कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से नौकरी पर वापस लिया जाए। इस अवसर पर प्रवीण, रिंकू, लक्खीराम, दीपक, रीना, प्रेम, बलराम, मुकेश, अमनदीप, संजय, प्रदीप, सोनू, सुभाष व पूजा आदि मौजूद रहे।