नगरपालिका कर्मचारी संघ की मीटिंग करनाल इकाई प्रधान राम सिंह की अध्यक्षता में हुई। कर्मचारियों की लोकल स्तर की मांगों पर चर्चा की गई। संचालन इकाई सचिव इंद्रजीत चनालिया ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रदेश सचिव शारदा व जिला प्रधान वीरभान ने कहा कि निगम प्रशासन कर्मचारियों की अनदेखी कर रहा है।
कई बार मांगों का पत्र अधिकारियों को सौंपा जा चुका है, मगर कार्यवाही शून्य है। अधिकारी कर्मचारियों के सब्र का इम्तिहान ले रहे हैं। मीटिंग में फैसला लिया गया कि एक बार अधिकारियों को मांगों का ज्ञापन फिर से दिया जाएगा। इस बार कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा।
बैठक में कहा गया कि बिजली कर्मचारी जो कि स्ट्रीट लाइट का काम 15-15 सालों से करते आ रहे हैं, उन्हें नए ठेकेदार ने आते ही नौकरी से निकाल दिया। ठेकेदार सीएम के फैसले पर अमल नहीं कर रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ उप प्रधान रमेश चनालिया, उप प्रधान विनोद प्रोचा, उपप्रधान संदीप त्यागी, महिला विंग की प्रधान सुनीता, सह सचिव प्रवेश, रोहताश सोनी, सरोज, मीलर सुरेंद्र, सुलोचना, इंद्रजीत प्रोचा, सुरेंद्र, मनीष, संजय व महेंद्र आदि मौजूद रहे।