December 23, 2024
22093699_1879736165376725_892028070_n

हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता और उनके ससुर महेंद्र गुप्ता ने सेक्टर 4 पुलिस चौकी करनाल में दी शिकायत, धमकी भरे खत मिलने के बाद शिकायत देने पुलिस चौकी पहुंचे, पुलिस ने शिकायत दर्ज की, चंडीगढ़ के लिए हुए रवाना वहा मिलेंगे डीजीपी हरियाणा से, विश्वास और उनके पिता का आरोप बाबा राम रहीम जेल से ही करवा सकता है हमारी हत्या, उसके लिए कुछ आसान नही, पुलिस द्वारा दी गयी सुरक्षा से नही संतुष्ट, बाबा की क़ुरबानी गैंग किसी को नही छोड़ेगी, बाबा के पास है शाप शूटर ।

हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता और उनके ससुर महेन्दर गुप्ता पहुंचे करनाल की सेक्टर 4 स्थित पुलिस चोंकी, पालिक में दर्ज करवाई शिकायत, धमकी भरे एक ख़त मिलने के बाद दोनों बाप बेटे सेक्टर 4 पुलिस स्टेशन पहुंचे और पुलिस में अपनी जान के खतरे को लेकर शिकायत दर्ज कारवाई, पुलिस ने भी शिकायत दर्ज की, विश्वाश गुप्ता और उनके पिता महेंद्र गुप्ता का कहना है की डेरे की गैंग ने कल लेटर डाल कर पोस्ट कर दिया है

जो चंडीगढ़ में सारे न्यूज़ चेनल को मिल गया है उसमे सारे चैनल के नाम है और पांच आदमियों के नाम है जिसमे हंसराज, विश्वाश गुप्ता, गुरदास तुर और गेरा जी जो टीवी पर आ रहे है उनका सभ का नाम है और इसमें लिखा है इनको किसी को नही छोड़ेंगे पुलिस वालो को भी मारेंगे, किसी को नही छोड़ेगे, फ़िलहाल अभी तक लेटर हमे बाय पोस्ट नही मिला है हमने चंडीगढ़ से मंगवाया है इस लेटर को ! उनका कहना है की बाबा जेल में बैठे- बैठे भी कुछ भी कर सकता है

वह किसी को भी नही छोड़ेगा उसकी क़ुरबानी गैंग में 200 लोग है बाबे के पास अपने शार्प शूटर भी है, जो जो लोग टीवी पर बार बार आ रहे है वह उनमे से किसी को भी नही छोड़ेगा, फ़िलहाल पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज कर ली है और अब विश्वास गुप्ता और उनके पिता महेंदर गुप्ता चंडीगढ़ के लिए रवाना हो चुके है डीजीपी हरियाणा से मिलने के लिए !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.