December 23, 2024
4-1 (1)

करनाल। आदि शक्ति मां झंडेवाली सेवा समिति कृष्ण मंदिर स्थित सेक्टर-14 में धूमधाम से दुर्गा अष्टमी का पर्व मनाया गया। खास बात रही कि कंजकों से पंड़ाल खचाखच भर गया। प्रधान राजेश लम्बा की अध्यक्षता में सभी सेवादारों ने 501 से भी अधिक कंजकों का पूजन विधि-विधान सहित किया गया। कंजकों ने जय करा शेरांवाली दा बोल सच्चे दरबार की जय के जयकारे लगाते हुए माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया। खास बात यह भी रही कि संस्था के सदस्यों द्वारा नन्हीं बेटियों के पूजन के साथ बेटियों को भ्रूण में न मरवाने का संकल्प भी लिया गया तथा सभी से आह्वान किया गया कि कन्या भू्रण हत्या न कर बेटियों और बेटों में किसी तरह का भेद न रखें। इस अवसर पर मुख्य यजमान फकीरचंद वैद्य ने भी सहपरिवार सहित कन्या पूजन का लाभ उठाया। प्रधान राजेश लम्बा ने कहा कि जो भी भ्रूण में बेटियों की हत्या करवाते हैं उन्हें मां के पूजन का कोई लाभ न मिलता है। वहीं विशेष तौर पर पधारे स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने भी संस्था के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और सभी को दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए बेटियां बचाने का संदेश दिया। संस्था के प्रधान राजेश लाम्बा, महेंद्र शर्मा, सिमरण मित्तल, अश्विनी कपूर, मिनाक्षी, राहुल भटनागर, साक्षी भटनागर, अशोक मित्तल, अरुण शर्मा, निशा मित्तल, राजीव मुंजाल, अनिल बहल, कविता शर्मा, राजेश कथूरिया, संदीप जाटव, दिव्या कथूरिया, संजीव कठपालिया, उमिशा कठपालिया, निशा शर्मा, नीरज शर्मा, पंकज धमीजा, ज्योति धमीजा, ललित भोगरा, कविता, अनिल बहल, विनोद बाली, गिरीश खनेजा, संजीव नारंग, राजेंद्र सचदेवा, राजन कपूर, शंटी गुलाटी, कपिल ढल, कूलभूषण अरोड़ा, विरेंद्र आर्य, ममता नागपाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.