करनाल (भव्य नागपाल): डीएवी पीजी कॉलेज में जयपुरिया इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमैंट की ओर से एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के सेमिनार हाल में किया गया। इस दौरान इंस्टीटयूट के पुनित सलूजा और डॉ. मिनाक्षी ने शिरकत की और अध्यक्षता कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. लवनीश ने की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से जहां विद्यार्थियों का मार्गदर्शन होता है। वहीं उनकी तर्कशक्ति में भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जांएगे।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का विष्य करंट अफेयर और सामान्य ज्ञान रहा। प्रतियोगिता की शुरूआत कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने दीप प्रजवल्लित करके की। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सैनी ने कहा कि छात्रों को इस प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि वह हर गतिविधि से अपडेट रह सके। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी समाचार पत्र और पत्रिकांए पढ़कर देश और विदेश की नवीनतम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए विद्यार्थियों को नियमित नई किताबें और पत्र पत्रिकाएं पढ़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियो में भी परीक्षा पास करने वाले उम्मीद्वारों का चयन होता है। इसलिए विद्यार्थियों द्वारा की गई तैयारी उनकों नौकरी दिलवाने में सहायक होगी।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अक्षय सैनी और समीम की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। दो छात्रों को जयपुरिया इंस्टीटयूट की ओर से 25 सौ-25 सौ रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रतियोगिता में दूसरा स्थान दिव्या और श्रृष्टि और तीसरा स्थान चिराग और रोहित की टीम ने प्राप्त किया। इस मौके पर प्रो. दीपिका दत्ता, दीपिका कथूरिया, सुगम गुप्ता और प्रो. रिया सहित अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।