करनाल (मालक सिंह): स्वच्छता ही सेवा मिशन के तहत त्यौहारों के सीजन में मिलावटी खाद्य सामग्री पर रोक लगाने और व्यवसायिक संस्थानों में साफ़ सफाई को सुनिश्चित बनाने के लिए मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने जिला के सिविल सर्जन कार्यालय में स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में स्वच्छता के साथ साथ शुद्धता को यकीनी बनाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारीयों को दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा की त्यौहारों के सीजन को देखते हुए टीम बनाकर मिलावटी सामग्री के खिलाफ अभियान चलाया जाए ताकि आम जनता को स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी का समाना ना करना पड़े । उन्होंने मीटिंग के दौरान सभी से दुकानों और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सफाई व्यवस्था, पानी की गुणवत्ता और शुद्दता की जांच करने की बात कहते हुए इसमें लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश भी दिए।
सुभाष चंद्र ने स्वास्थ्य विभाग को स्लम बस्तियों में जाकर अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने के लिए कैम्प लगाने की बात पर भी ज़ोर दिया। इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का फायदा इन लोगों तक पहुंचे इसकी व्यवस्था करने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ०योगेश कुमार को खासकर जिले के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों, स्कूल, कालेज और सार्वजानिक स्थानों पर पानी की टंकियों की जाँच तथा इसके लिए सम्बन्धित लोगों को नोटिस देने के लिए भी कहा। जिन पानी की टंकियों पर ढक्कन नहीं है उन्हें ढकने व समय समय पर पानी की टंकियों की सफाई सुनिशाचित करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा की अगर पानी ही स्वच्छ नहीं होगा तो हम बीमारी से किसी प्रकार बच नहीं पाएंगे।
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ योगेश कुमार ने सुभाष चन्द्र के समक्ष जिला से सम्बन्धित स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि उनका विभाग समय समय पर जिले के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कैम्प आयोजित कर रहा है और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हर स्तर पर प्रयासरत है। इस अवसर पर उप सिविल सर्जन डॉ अश्वनी आहूजा ,डॉ अनीता अग्रवाल , डॉ राजेश गोरिया , डॉ सरोज बाला , डॉ बलवान , डॉ नरेश कुमार , डॉ संजीव् चानना , डॉ मंजू पाठक , डॉ मंजीत व् लेखा अधिकारी चन्द्रभान के अलावा विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।