करनाल। डीएवी पीजी कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़े के तहत पृथ्वी को प्लास्टिक से मुक्त बनाने के लिए प्लास्टिक हटाओ जीवन बचाओ विषय पर एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में महाविद्यालय के एनएसएस के स्वंयसेवक सहित अन्य विद्यार्थियों ने भाग लिया। जागरूकता रैली को डीएवी कॉलेज प्रबंधन कमेटी के प्रधान रमेश वर्मा और प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने हरी झंडी देकर रवाना किया। प्रधान रमेश वर्मा ने कहा कि आज हम दिन प्रतिदिन प्लास्टिक को ज्यादा से ज्यादा प्रयोग में ला रहे हैं। जोकि मानव जीवन और समस्त पृथ्वी के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि भारत को पॉलिथीन से शीघ्र ही निजात मिल जानी चाहिए। ताकि जीवन सुरक्षित बना रह सके और मनुष्य स्वस्थ वातावरण में सांस ले सके। प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने कहा कि पॉलिथिन भूमि की उपजाऊ शक्ति को तो कम करता ही है। साथ ही इसे गलने में वर्षों लग जाते है। जोकि हमारी प्रकृति एवं मानव जीवन के लिए खतरा है।
भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए विद्यार्थियों को समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य करना चाहिए। ताकि आमजन भी इसके दुष्प्रभावों के बारे में जान सके और इसके प्रयोग को कम किया जा सके। जागरूकता रैली का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी डॉ. मिनाक्षी कुंडू के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने कहा कि कॉलेज में एनएसएस द्वारा17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत अलग-अलग तरह की गतिविधियां करवाई जा रही है। स्वच्छता रैली कॉलेज से चलकर माल रोड, अंबेडकर चौक से बस स्टैंड होते हुए वापस कॉलेज पहुंची। इस मौके पर डॉ. राज्यश्री, प्रो. पूनम वर्मा, प्रो. अमरीश, प्रो. जितेंद्र चौहान, लखी राम फौजी सहित एनएसएस स्वंयसेवक मौजूद रहे।