‘‘कर भला हो भला’’ सेवा संस्थान के तरफ से शहीद भगत सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर उनका जन्मदिन 24 दिसम्बर दिन रविवार को मंगल कालौनी, सरस्वती विद्या मन्दिर में गरीब बच्चों के बीच बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्था सेवादार मनन गाबा और तनवी ने बच्चों को भगत सिंह के बारे में बताया और उन्होंने कहा कि तुम देश के लिए हमेशा तत्पर रहो तुम में से ही कोई भी भगत सिंह जैसा बन सकता है। संस्था के प्रधान सुमित शर्मा ने कहा कि भगत सिंह एक ऐसे योद्धा थे जो देश के लिए छोटी सी उम्र में ही कुर्बान हो गए।
इस अवसर पर प्रधान सुमित शर्मा, उप-प्रधान संदीप चौहान, मीडिया प्रभारी करण गिरधर, सलाहकार राहुल गुप्ता, कोषाध्यक्ष यशिका मोंगिया, प्रचारक मोहित मैहता, लखन कामरा, मनन, आयुष, दीपक, लवली, अभिषेक, रिंकी गुप्ता, विमल, नितिन, पारस, रवि भाटिया, तनू, तनवी, मीनू व कई अन्य लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर, मंगल कालौनी, गली न. 4, नजदीक जुंडला गेट, स्कूल संस्थापक नाहर सिंह जी ने बताया कि कर भला हो भला सेवा संस्थान की पूरी टीम हमेशा बच्चों के लिए कार्यरत रहेगी। उन्होंने पूरी टीम का तहदिल से धन्यवाद किया।