करनाल डिप्टी मेयर मनोज वधवा के घर उनके भाई की मौत पर शोक प्रकट करने पहुंचे मुख्यमंत्री, मनोहर लाल खट्टर ने परिवार को दी सांत्वना ,परिवार ने पुलिस अधिकारियों पर लगाये थे आत्म हत्या के लिए मजबूर करने के आरोप, मुख्यमंत्री ने निष्पक्ष कार्यवाही का दियआश्वासन !
आज करनाल में डिप्टी मेयर मनोज वधवा के भाई सोनू वधवा की मौत पर शोक प्रकट करने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी और उनके भाई के ऊपर पुलिस अधिकारियों द्वारा दबाव देने उनको आत्म हत्या के लिए मजबूर करने के आरोप की निष्पक्ष जांच करवाने का पीड़ित परिवार को आश्वासन भी दिया !
मुख्यमंत्री ने मिडिया से कोई बात नही की परन्तु मौके पर मौजूद कांग्रेसी नेता व पेशे से एडवोकेट वीरेंदर राठौड़ ने मिडिया को बताया की चार दिन पहले मृतक सोनू के मामले में पुलिस ने अपना रुख ADGP ने रखा था की इस मामले में वधवा परिवार का कोई सम्बन्ध नही है उन्होंने मुख्य मंत्री से भी अपील की है की पुलिस की तरफ से जो भी कार्यवाही की जा रही है
वह निष्पक्ष होनी चाहिए और जो भी पुलिस अधिकारी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए ! इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया यह अपील पुरे करनाल के लोगो की तरफ से की गई है ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके ! गोरतलब है की कुछ दिन पहले डिप्टी मेयर मनोज वधवा के भाई ने अपने पुराने नोटबंदी मामले में पुलिस अधिकारियो के दबाव के चलते आवर्धन नहर में कूद कर जान दे दी थी और परिजनों ने आरोप पुलिस पर लगाए थे !