करनाल (भव्य नागपाल): 24 सितंबर से करनाल में होने वाले राज्य स्तरीय खेलों के आयोजन को बारीश और जलभराव के कारण तीन दिन तक स्थगित कर दिया गया है। अब इसका आयोजन 27 तारीख़ को किया जाएगा। इस खेल महाकुमम्भ में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शिरकत करनी थी।
रविवार 24 सितंबर से करनाल के अकमात्र स्टेडियम, कर्ण स्टेडियम में हरियाणा स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में होने वाले खेल महाकुमम्भ का आयोजन बारिश के कारण अब खटाई में जाता नज़र आ रहा है। शुक्रवार दोपहर से शहर में हो रही हल्कि बारिश से कर्ण स्टेडियम में हुए जलभराव के कारण प्रोग्राम को तीन दिन के लिए स्थगित करना पड़ रहा है। अब इस उद्घाटन समारोह का आयोजन 27 तारीख़ को किया जाएगा।
यहाँ कर्ण स्टेडियम में सालों से पानी निकासी का कोई इन्तेज़ाम ना होने के कारण प्रशासन को यह दिन देखना पड़ा। हम आपके बता दें कि इस खेल महाकुंभ में हरियाणा सरकार ने तकरीबन चार करोड़ रूपए खर्च किए हैं जिसमें दस हजार आम लोगों सहित पाँच हज़ार राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के बैठने का इन्तेज़ाम किया गया है।
यह स्थानीय नेताओं और ज़िला प्रशासन की नाकामी का ही सबूत है कि सालों से यहाँ खेलने आने वाले खिलाड़ी भी कईं बार इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री तक को गुहार लगा चुके हैं। लम्बे समय से स्टेडियम में पानी की निकासी का कोई समधान ना होने के कारण हल्कि बारिश के बाद भी दूर-दूर से आने वाले खिलाड़ीयों को हफ्तों तक बिना अभ्यास के वापस लौटना पड़ता है। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शिरकत करेंगे। साथ ही खेल मंत्री अनिल विज और लगभग पूरी हरियाणा सरकार की कैबीनेट मौजूद रहेगी।