December 22, 2024
received_1874348765915465

हरियाणा के स्कूलों में बढ़ते अपराध हत्या बलात्कार व् छेड़खानी की घटनाओं को लेकर करनाल बार एसोसिएसन, स्कूल प्रिंसिपल व् पुलिस द्वारा कार्यक्रम का आयोजन, अपराध को खत्म करने व् जिमेदारी को लेकर हुआ मंथन, मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरिंदर सिंह ने की मुख्य रूप से शिरकत !

कार्यकर्म में बार प्रधान एडवोकेट निर्मल स्टोंडी द्वारा आये हुए सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत भी किया।

हरियाणा में आजकल स्कूलों में अपराध का ग्राफ चरमसीमा पर पहुंच चूका है हर दिन किसी न किसी स्कूल में बच्चियों के साथ छेड़खानी बलात्कार योंन शोषण की घटनाएँ घट रही हैं   वही स्कूलों में हत्या जैसे क्राइम के बाद हर एक नागरिक को स्कूलों में सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है ! इसी को लेकर आज करनाल बार एसोसिएसन द्वारा पुलिस व् प्रिंसिपल के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जिसमें बच्चो की सुरक्षा को लेकर मंथन किया गया और कैसे   सुरक्षा और पुख्ता की जाए स्कूलों में बच्चों के बैग चैक किये जाएँ कोई भी बच्चा अपने बैग में कोई संदिग्ध वस्तु लेकर न आये इसकी जांच की जानी जाहिए  इन सभी पहलुओं पर विचार किया गया जबकी स्कूल के प्रिंसिपलो द्वारा अविभावकों को भी जिमेदार बताया गया की बच्चों के माबाप भी अपने बच्चों की चैकिंग देखभाल करते रहे ताकि बच्चो की सुरक्षा बनी रहे !

वहीं आज करनाल बार में नदी अभियान के प्रति भी एक सेमीनार किया गया जिसमें एक समाजिक संस्था द्वारा नदी अभियान चलाया गया है जिसका मुख्य उदेश्य देश की नदियों को बचाना है ताकि कोई भी नदी देश से समाप्त न हो और देश के लोगो को किसानो को पानी की कमी न देखनी पड़े आज संस्था द्वारा नदियों को बचाने की मुहीम चलाने और देश में रेल्ली निकालने का अभियान चलाने बारे भी जानकारी दी मोहित सरदाना द्वारा मीटिंग में पानी बचाने नदी बचाने पर विचार व्यक्त किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.