December 22, 2024
21687746_1936928563240554_8566326992455793615_n

शामगढ़ के पास बस ने एक बाइक को मारी टक्कर, टक्कर लगने से बाइक बस के निचे आ गई जिसमें शामगढ़ निवासी बाइक सवार नरेश की पत्नी जमना की मौके पर मौत हो गई। नरेश को भी गंभीर चोटें आई है। यह हादसा शामगढ़ ओवरब्रिज पर हुआ। जैसे ही एक्सीडेंट की खबर गाँव में पहुँची, पूरा गाँव जी टी रोड पर आ गया।

जानकारी यह भी मिली है कि मौके पर पहुँची पुलिस ने गाँव के कुछ लोगों से बतमीजी भी की जिसके बाद कुछ लोग भड़क गए ओर कुछ लोगो ने बस के शिशे तोड़ दिए। जिससे जी टी रोड पर काफी लम्बा जाम लग गया। काफी मसक्कत के बाद पुलिस ने लोगो को हटा कर ट्रैफिक को सुचारू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.