7 हरियाणा बटालियन एनसीसी करनाल के तत्वावधान में कोरोना से बचने के उपायों को लेकर दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, दयाल सिंह कॉलोनी, करनाल के एनसीसी कैडेट ने चार्ट बनाएं।
जिसमें हाथों को बार-बार सैनिटाइज करना, उचित दूरी बनाए रखना, हाथ न मिलाना, मुंह पर हमेशा मास्क लगाए रखना आदि नियमों को लेकर सुंदर चार्ट बनाए गए। जिसके लिए एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संदीप नैन ने कहा कि दयाल सिंह पब्लिक स्कूल के एनसीसी कैडेट प्रत्येक गतिविधि में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने कहा कि विद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर केवल कृष्ण के मार्गदर्शन में सभी कैडेट प्रत्येक गतिविधि को मनोयोग से करते हैं। उन्होंने एनसीसी कैडेट हितेश भारद्वाज, आकांक्षा, सौरव, नवजीत मान, खुशी वर्मा आदि के द्वारा बनाए गए चार्ट की तारीफ की।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सुषमा देवगन ने बताया कि एनसीसी युवाओं का सबसे बड़ा समूह है, जिसमें पूरे भारत में एनसीसी के लगभग 15 लाख युवकों का शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है।