- मुख्यमंत्री शनिवार को जिले का देंगे करीब 42 करोड़ रुपये की सौगात, 3 विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास और 7 विकास कार्यों का करेंगे उद्घाटन
- मुख्यमंत्री कर्ण स्टेडियम परिसर से प्रात: 10 बजे विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन।
करनाल 24 जुलाई: मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज करनाल में करीब 42 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे जिनमें 28 करोड़ 30 लाख 56 हजार रुपये के 3 विकास कार्यों का शिलान्यास तथा करीब 13 करोड़ 47 लाख 48 हजार रुपये के 7 विकास कार्यों का उद्घाटन शामिल हैं।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को कर्ण स्टेडियम से सुबह करीब 10 बजे 3 विकास कार्यों का शिलान्यास और 7 विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। इन विकास कार्यों पर करीब 41 करोड़ 78 लाख 4 हजार रुपये खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि 81 लाख 19 हजार रुपये की लागत से करनाल-मुनक रोड नजदीक हनुमान गेट से भुसली रोड तक, 25 करोड़ रुपये की लागत से ऊचाना से रुक्कनपुर रोड पर अंडरपास तथा निसिंग खंड के गांव हथलाना में 2 करोड़ 49 लाख 37 हजार रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
इसी प्रकार उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 60 लाख 62 हजार रुपये की लागत से इंद्री रोड से कर्ण लेक तक की नई सड़क, 1 करोड़ 60 लाख 14 हजार रुपये की लागत से बनने वाली अनाज मंडी निसिंग से सींगड़ा गांव तक की सड़क, 1 करोड़ 8 लाख 93 हजार रुपये की लागत से ओंगद से कैथल तक नई सड़क का निर्माण, 3 करोड़ 87 लाख 76 हजार रुपये की लागत से अलावला से डाचर तक रोड का सुधारीकरण, 1 करोड़ 79 लाख 18 हजार रुपये की लागत से डाचर से एच्छनपुर तक की सड़क का सुधारीकरण व सुदृढ़ीकरण, 1 करोड़ 15 लाख 85 हजार रुपये की लागत से एच्छनपुर से रूकसाना तक की सड़क का विस्तारीकरण तथा 3 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से कर्ण स्टेडियम करनाल में फैसिलिटेशन सैंटर का उद्घाटन करेंगे।