November 22, 2024

परमात्मा प्रत्येक छोटे-बड़े प्राणी के ह्रदय में निवास करते है। प्रत्येक प्राणी की सेवा उसके भीतर विराजमान परमात्मा की ही सेवा है। परोपकार से बढक़र कोई दूसरा धर्म नहीं है। ऐसे विचारों का निर्वाह कर कोरोना महामारी के इस काल में सेक्टर-5 की सामाजिक संस्था रेन्बों चैरिटी मानवता की सेवा के कार्य में जुटी है। रविवार को संस्था के सदस्यों ने अपना आशियाना आश्रम में जाकर वाह रे रहे लोगों को खाना खिलाने के साथ-साथ दवाईंयां वितरित की।

इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने लगभग 100 से अधिक लोगों को दोपहर का भोजन करवाया तथा आपसी सहयोग से धन एकत्रित कर अपना आशियाना में बेसहारा लोगों के भोजन के लिए आर्थिक मदद भी मुहैया करवाई। रेन्बों चैरिटी सामाजिक संस्था के सदस्यों ने इस मौके पर कहा कि संस्था श्री गुरू नानक देव जी से प्रेरणा लेकर मानवता की सेवा कर रही है।

श्री गुरू नानक देव जी ने गुरूबाणी में कहा था कि नाम जपो, किरत करो और वंड छको। यानी ईश्वर का स्मरण करें, ईमानदारी से आजीविका कमाएं और बांट कर खाएं। गुरूबाणी के इन्हीं शब्दों से प्रेरणा लेकर संस्था मानवता के कार्यों को आगे बढ़ा रही है।

इस मौके पर जोंटी छाग, कणिका आंनद, ओमना आनंद, ज्योति आनंद, श्यामलाल आनंद, राहुल अनेजा, जिवेश चोपड़ा, कशिश वलेछा, नूर खट्टर तथा विनय काम्बोज सहित रेन्बों चैरिटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.