- उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कावड़ मेला आयोजन किया स्थगित ,
- कोई भी करनाल वासी मेले में शामिल होने व कावड़ लेने ना जाये – करनाल पुलिस
- कोरोना महामारी के चलते हरिद्वार हर साल होने वाली कावड़ यात्रा स्थगित
जैसा कि आप सभी को विदित है कि पूरे देश मेें कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है। जिससे बचाव के लिये सरकारों द्वारा तरह-2 के कदम उठाये जा रहे है। इसी के मध्य नजर कोरोना से लोगों को बचाने के लिये उत्तराखण्ड सरकार द्वारा इस बार सावन के इस पवित्र माह में कावड़ मेले का आयोजन नही किया जा रहा है।
जिसके तहत किसी भी व्यक्ति को मेले आयोजन स्थल तक नही पहुचने दिया जायेगा। लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुये हरियाणा सरकार व जिला प्रषासन करनाल द्वारा महाषिवरात्री के पावन अवसर पर प्रमुख मंदिरों में गंगा का पावन जल उपलब्ध करवाने पर विचार किया जा रहा है।
ताकि महाशिवरात्री के पावन पर्व के दौरान जलाभिषेक किया जा सके। और घर पर रहकर ही त्यौहार को मनाया जा सके।
इसलिय करनाल पुलिस की करनाल वासीयों से विनम्र निवेदन है कि कोई भी व्यक्ति कावड़ लेने व कावड़ मेले में शामिल होने ना जाये। कावड़ मेला में जाने वाले यात्रियों पर प्रशासन की नजर रहेगी।
अतः यात्रा ना करने की सलाह दी जाती है आप सभी से निवेदन है कि महामारी के इस समय में प्रशासन का सहयोग करें और दूसरे लोगों को भी इस महामारी से बचाने में सहायता करेें।
अपने सभी परिचितों को भी कावड़ मेला स्थगित के बारे में अवगत करवायें। और सभी को घर पर ही रहने की सलाह दें।