March 16, 2025
21742077_1865726826777659_583421504_o

करनाल (भव्य नागपाल): देर रात शहर के सैक्टर 9 में एक बुजुर्ग दंपति पर जानलेवा हमला हुआ। पति-पत्नी के मुताबिक हमला करने वाले कोई और नही बल्कि उनके दामाद ही थे जो अपने कुछ बदमाश दोस्तों को साथ लाया था। हमले में बुरी तरह चोटिल होने के बाद बुजुर्ग दंपति कल्पना चावला हॉस्पिटल में भर्ती हैं।

सी.एम. सिटी करनाल के सैक्टर 9 इलाके में देर रात करीब सवा 11 बजे एक बुजुर्ग दंपति पर जानलेवा हमला उनके ही दामाद व उसके चार बदमाश दोस्तों द्वारा किया गया। पीड़ित दहिया परिवार के मुताबिक उनका दामाद उनकी बेटी के साथ भी मारपीट करता था जिस कारण 3 सालों से कोर्ट में तालाक, दहेज और आपराधिक धमकी का मामला चल रहा है। साथ ही पहले भी दामाद द्वारा की गई मारपीट की शिकायत बुजुर्ग दंपति पुलिस को कर चुकी है लेकिन पुलिस कारवाही से वह असंतुष्ट हैं।

बुजुर्ग दंपति ईश्वर दहिया व सरोज बाला ने यह भी बताया कि उनका दामाद पेशे से वकील है और अभी उनकी बेटी के साथ उनका तालाक का केस चल रहा है और उसके बावजूद उनके दामाद ने दूसरी शादी भी कर ली है। साथ ही वह लगातार उनपर दबाव भी बनाता रहता है कि वह अपने कोर्ट व पुलिस में डाले गए केस वापिस ले जिसके चलते ही उन्होंने रात को उन्हें जान से मारने की कोशिश भी की। देर रात मारपीट के बाद उनके रिश्तेदार कल्पना चावला हॉस्पिटल में बुजुर्ग दंपति को लहूलुहान हालत में लेकर आए, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.