December 22, 2024
IMG_20170914_113712
वीरवार को गांव रायसन में व्यायामशाला का शिलान्यास हल्का विधायक भगवानदास कबीरपंथी द्वारा किया गया। इस व्यायामशाला का निर्माण 2 एकड़ भूमि पर 34 लागत रुपये के लागत से करवाया जाएगा। इस व्यायामशाला में जॉगिंग ट्रैक, पार्क और व्यायाम के अन्य संसाधनों का इंतजाम किया जाएगा । गांव में पहुँचने पर विधायक कबीरपंथी का फूल मालाओं से जोरदार स्वगात किया गया।
इस मौके पर गांव में जनसभा का आयोजन हुआ जिसमें ग्राम पंचायत की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। जनसभा को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि व्यायामशाला के निर्माण से गांववासियों को काफी लाभ होगां व्यायाम से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होगा। विधायक ने बताया कि सरकार ने गांवों में ग्राम सचिवालय, योगशालायें और व्ययमशालायें खोलने का वायदा जनता से किया था जो पूरा हो रहा है । साथ ही विधायक ने बताया कि निगदु में 3.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला सब तहसील का नया भवन बनकर तैयार है जिसकी शुरुवात बहुत जल्द की जाएगी इसके साथ ही 2 करोड़ रुपये की लागत से निगदू सड़क के दोनों ओर नाले का निर्माण बहुत जल्द पूरा होने वाला है विधायक ने यह भी कहा कि सरकार ने ग्रुप सी और ग्रुप डी में इंटरव्यू को पूरी  तरह खत्म कर दिया है पहले की सरकारों में जहां पैसा नोकरियों का आधार रहा वहीं भाजपा सरकार में सिर्फ योग्यता ही नोकरी पाने का रास्ता है। जिस बच्चे में काबिलियत होगी वो नोकरी पाने का हकदार होगा। भाजपा ने भ्र्ष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेन्स की नीति बनाई है। विधायक ने बताया कि गांव कारसा और सीदपुर में भी जल्द व्यायामशाला की शुरुवात की जाएगी। इस मौके मंडल अध्य्क्ष ईशम सिंह, प्रदेश महामंत्री मीना चौहान, सरपंच प्रतिनिधि बनी राम, मार्किट कमेटी वाईस चेयरमैन प्रमोद राणा, महेंद्र राणा, ब्लॉक चेयरमैन हुकुम सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सुन्हेरा सिंह, उपमंडल अभियंता लव कुमार, ग्राम सचिव ललित, सुरेश डाबरथला, अनिल बराना, प्रेम सिंह , मायाराम, जोगिंदर सिंह, जीवन अनेजा, फूल सिंह, राजपाल हैबतपुर, राजपाल जम्बा, मुकेश दयानागर आदि भाजपा नेता, गांवों के सरपंच और भारी संख्या में गांववासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.