- राहूल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस नेता ललित बुटाना ने किए किसानों को बीज वितरित
- भारत-चीन झड़प की निंदा करते हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि के लिए रखा दो मिनट का मौन
करनाल, 19 जून। अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त समन्वयक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललित बुटाना ने कहा कि चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत को चाहिए कि अबकी बार चीन को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए, ताकि चीन ऐसी हरकतें करने से पहले जरूर सोचे।
भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त समन्वयक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललित बुटाना अनाज मंडी में कांग्रेस नेता सुल्तान सोहलो की दुकान पर राहुल गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर किसानों एवं जमींदारों को बीज वितरित कर रहे थे। इससे पहले चीन झड़प में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
संबोधित करते हुए भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त समन्वयक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललित बुटाना ने कहा कि हमें चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना चाहिए, ताकि अपने भारत देश को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने बताया कि आज राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा समाजहित के कार्य किए जा रहे हैं।
आज उनकी तरफ से भी आसपास के एरिया में किसानों को बीज वितरित किए गए। इस अवसर पर ललित बुटाना के साथ सुल्तान सोलहो, अनु गोयल, रणधीर बुटाना, सतबीर झंझाडी, रमेश पड़वाला, नारायण प्रकाश, सचिन गोयल, मुकेश गोयल, कृष्ण मोहड़ी, मुनीष सलपाणि, राजेश नड़ाना, संजीव खेड़ी मानसिंह व संजय भाटिया समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।