कोरोना महामारी के चलते थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए आज पंकज गाबा के नेतृत्व में 25वा रक्तदान शिविर सिविल अस्पताल में लगाया गया गाबा ने कहा आज का यह रक्तदान शिविर गलवा घाटी में शहीद हुए हमारे उन वीर जवानों को समर्पित है इस अवसर पर गाबा ने कहा मैं सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। देश को उन पर गर्व है।
इस मौके पर पंकज गाबा ने बताया उनके द्वारा सैकड़ों युवा साथियों के खून से हस्ताक्षरित कल एक पत्र माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा जिसमें अपील की जाएगी चाइना को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाए और हमारे इन शहीद वीर जवानों की बलिदानी को व्यर्थ ना जाने दिया जाए हमारी फौज कमजोर नहीं है अगर पूरी दुनिया में सबसे बहादुर फौज है तो वह भारत की है चीन ने एक दुस्साहस किया है हमें अपने जवानों के खोने का दुःख है, लेकिन उनकी वीरता पर गर्व है।
इस मौके पर ब्लड बैंक अधिकारी डॉक्टर संजय वर्मा ने कहा भारत मां के वीर सपूतों को शत् शत् नमन। देश आपकी कुर्बानी को खाली नहीं जाने दे, यही दुआ है। इस मौके पर पंकज गाबा और डॉक्टर संजय वर्मा ने सभी रक्तवीरों का धन्यवाद किया और उन्हें सर्टिफिकेट वितरित किए
इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी से एमसी धीमान, सोनू शर्मा,पीयूष शर्मा,मोहित चनालिया,हरदेव सिंह, प्रदीप कश्यप,चांद कश्यप, प्रवीण कश्यप, सुमित समेत अन्य मौजूद रहे