- पीटीआई शिक्षक द्वारा मुख्यमंत्री को पाकिस्तानी कहना अशोभनीय : जगमोहन आनन्द
- पीटीआई भी बोलने लगे हैं दीपेन्द्र हुड्डा की भाषा
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हटाए गए पीटीआई शिक्षक द्वारा मा. मुख्यमंत्री जी को पाकिस्तानी कहना अशोभनीय एवं सर्वदा अनुचित है और इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनन्द ने पीटीआई शिक्षक के ब्यान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ समय पहले दीपेन्द्र हुडा ने भी एक रैली में मनोहर जी के लिए कहा था कि ये खट्टर पट्टर जहां से आए हैं, उन्हें वहीं पर छोड़कर आएंगे, लेकिन जनता ने कांग्रेस और उसके नेताओं को कहां पर छोड़ा, यह बात आज सब जानते हैं।
मुख्यमंत्री ने कभी भी जात-पात की राजनीति नहीं की, लेकिन ऐसे ब्यान देने से लग रहा है कि पीटीआई शिक्षक भी अब दीपेन्द्र हुड्डा की भाषा बोलने लगे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी अमर्यादित भाषा एक शिक्षक की कभी नहीं हो सकती। ऐसे प्रतीत हो रहा है कि यह आंदोलन राजनीति से प्रेरित हो चुका है। अपनी बात को मर्यादा से एवं सभ्य ढंग से कहना ही भारतीय लोकतंत्र की विशेषता रही है।
जगमोहन आनन्द ने कहा कि किसी को भी हरियाणा प्रदेश में जाति-बिरादरी पर अभद्र टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है और मुख्यमंत्री जी पर दिए गए ऐसे ब्यान की करनाल जिला भारतीय जनता पार्टी कड़े शब्दों में निंदा एवं भत्र्सना करती है।