करनाल कोरोना वायरस के चलते जिला प्रशासन द्वारा श्रमिकों को मजदूरी उपलब्ध करवाने तथा परामर्श दिलवाने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय पर पंचायत भवन में स्थित हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यालय में तथा जिले के सभी खंड विकास एवं पचायत अधिकारियों के कार्यालय में हेल्प डैस्क स्थापित किए गए हैं। इसके लिए शहरी क्षेत्र में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक को तथा खंड स्तर पर संबंधित बीडीपीओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। यह जानकारी उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण जो श्रमिक अपने गृह प्रदेशों में चले गए थे और वापिस अपने काम पर लौटना चाहते हैं तो वे saralharyana.gov.in पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएं। श्रमिकों को लाने की सुविधा हरियाणा सरकार द्वारा की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा व अन्य प्रदेशों के कुछ श्रमिक अपने प्रदेश में वापिस आ गए हैं और अब उन्हें काम की जरूरत है तो वे ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा शहरी क्षेत्र में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक के कार्यालय में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।