December 22, 2024
received_1863670520316623

हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन की ओर से
18से 20 सितंबर तक गुडग़ांव के (ice skating आइस स्केटिंग क्लब (ऐमबीयेनस मोलAmbience Moll )में खिलाडिय़ों का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए चयन किया जाएगा इस तीन दिवसीय ओपन ट्रायल में पूरे प्रदेश से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेश सचिव सुदीप कादियान जी व जिला महासचिव संजींव नरवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 6 से 15 वर्ष की उम्र तक का कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकता है। रोलर स्केटिंग खिलाडिय़ों के लिए यह सुनहरा अवसर होगा। 20 सितंबर को प्रतियोगिता करवा कर हरियाणा की टीम का चयन किया जाएगा, जोकि 30 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा में आइस स्केटिंग टीम का गठन पहली बार किया जा रहा है व ओलंपिक में आइस स्केटिंग के 12 पदक हैं इनहोने बताया कि करनाल जिला में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। आवश्यकता है उन्हें अच्छा और बड़ा मंच प्रदान करके निखारा जाए। आइस स्केटिंग खेल देश-विदेश में व्यापक स्तर पर खेला जाता है व ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त होने के कारण इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है। जिला महासचिव संजीव नरवाल ने बताया कि ट्रायल के लिए आने वाले खिलाडिय़ों को संघ व एसोसिएशन की ओर से हर प्रकार से हर संभव सुविधा दी जाएगी। उन्होंने करनाल के समारट खिलाडिय़ों खासकर रोलर स्केटिंग खिलाडिय़ों से आह्वान किया कि ट्रायल में अपनी
प्रतिभा दिखाने अवश्य पहुंचे अन्य कोई भी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर प्रदेश सचिव श्री सुदीप कादयान व
जिला महासचिव सजींव नरवाल
92152-22222,9518021111नः पर संपर्क किया जा सकता है🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.