करनाल (भव्य नागपाल): करनाल के कलवेहड़ी स्थित बाबा राम दास विद्यापीठ में दांतों की जांच के लिए शिविर लगाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर सीएमओ डॉ. योगेश शर्मा ने शिरकत की। साथ ही विद्यापीठ के चेयरमैन वैद्य देवेंद्र बतरा इस अवसर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ. विनीश मदान, डॉ. सुमन व सुभाष वधावन ने दांतों की सुरक्षा के टिप्स दिए और विद्यापीठ में पढ़ रहे बच्चों के दांतों की भी जांच की।
सीएमओ डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य को बनाए रखने में दांतों का विशेष महत्व है। दांतों की सुरक्षा के लिए जंक फूड, शीतल पेय पदार्थों का और मीठे पदार्थों का सेवन कम-से-कम करना चाहिए। इस मौके पर विद्यापीठ के विद्यार्थियों के लिए पेंटिग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था और बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया गया। वैद्य देवेंद्र बतरा ने डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. विनीश मदान, डॉ. सुमन को स्मृति चिह्न भेंट किए।