आज जे सी आई सप्ताह के चौथे दिन जे सी आई करनाल द्वारा सार्थक कदम बच्चो के साथ सरकारी स्कूल मॉडल टाउन में मनाया गया। जे सी आई के प्रधान राजेश गुप्ता ने बतया की जे सी आई करनाल द्वारा मॉडल टाउन में सिथत सरकारी स्कूल को चुना हुआ है
और समयानुसार हम सब सदस्य यहाँ आकर कोई न कोई चैरटी का कार्य करते रहते है। आज के कार्यकर्म के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एडवोकेट अमिश गुप्ता रहे एवं कनवेनर जगदीश बोगरा रहे । आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाबा सुखा सिंह जी मुखी डेरा कार सेवा , एवं वशिष्ठ अतिथि जगमोहन आनंद जी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रहे। बाबा सुखा जी ने आये हुए सभी जे सी सदस्य को ऐसे नेक कार्य के लिए बधाई दी। और कहा की समाज सब लोगों को ऐसे स्कूलों में जहा बच्चो की कोई जरुरत हो उसमे आकर सहयोग करना चाहिये। जगमोहन आनंद जी एवं बाबा सूखा जी ने स्कूल के 400 बच्चो को जूते , स्टेशनरी एवं मिठाई का सामान वितरित किया। जगमोहन आनंद ने जे सी आई के सभी सदस्यो का भी धन्यवाद किया की वो समाज में ऐसे बच्चो के लिए सोच रखते है। हम सब को मिलकर ऐसे नेक कार्य करते रहना चाहिए। जे सी आई के सदस्यों ने स्कूल में ही त्रिवेणी भी लगाई। स्कूल के प्रधानचार्य ने आये हुए सभी अतिथयों का धनयवाद किया। कार्यकर्म के अंत में जे जे सी आई के सभी सदस्यो ने मुख्य अतिथि बाबा जी एवं जगमोहन आनंद जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
आज के कार्यकर्म में मुख्य रूप से एडवोकेट नरेश गुप्ता , जे पी सिंह , समीर जिंदल ,अनिल गुप्ता , जय प्रकाश गोयल , संजीव् गुप्ता ,संजीव बंसल , तरुण गुप्ता , अमिश गोयल ,राज कुमार तायल , अमित बंसल , अमित जैन , मनोज गोयल , संजीव गुप्ता ,जगदीश बोगरा , परवीन गोयल ,नरेश गुप्ता , बॉबी गोयल ,राकेश गर्ग , राजीव गोयल ,राजेश गोयल , राजिंदर कुमार गर्ग , मधु गुप्ता , आशा गोयल , प्रतिमा जिंदल , दीपिका जैन , मीनू तायल , प्रीती ,निधि , काजल गोयल ,इंदरजीत , नीरू डॉ कोमल .पूनम बोगरा ,पूनम अग्रवाल , रजनी गोयल , कविता , मोनिका ,पूनम , निशा .अंकिता, मनीषा गुप्ता आदि उपस्थित थे।