जेसीआई सिटी ने जेसीआई सप्ताह के अंतर्गत आज कान्वेंट स्कूल में इंटर स्कूल पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें लगभग 2100 बच्चों ने भाग लिया। इन बच्चों ने तरह-तरह की रंग-बिरंगी पेटिंग बनाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। संस्था द्वारा बेहतरीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बच्चों को पुरस्कार बांटे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि सुशील भूषण गुप्ता व कान्वेंट स्कूल की प्रिंसीपल सिस्टर ओपहिला लोबो भी मौजूद रहे। यह स्पर्धा स्वर्गीय भारत भूषण राय की याद में आयोजित की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जेसीआई सिटी समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। बच्चों में सर्वागीण प्रतिभा का विकास हो, इसलिए संस्था द्वारा इंटर स्कूल पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई है। बच्चों ने इतनी सुंदर सुंदर पेटिंग बनाई हैं जिसको देखकर वह अभिभूत हो गए हैं। उन्होंने जिला करनाल वासियों को आह्वान किया कि वह भी संस्था से प्रेरणा लेकर समाजसेवा के क्षेत्र में आगे आए।
जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र आहुजा व विकास कथूरिया ने बताया कि पेटिंग प्रतियोगिता में गु्रप ए में प्रथम स्थान पर गुरनाज, द्वितीय पर मोहिता गुप्ता व तृतीय स्थान पर नुपर मुखर्जी रही, इसी प्रकार ग्रुप बी में प्रथम स्थान पर तिशा, द्वितीय स्थान पर चारू वत्स तथा तृतीय स्थान पर संजम रहे। गु्रप सी में प्रथम स्थान पर तमन्ना, द्वितीय स्थान पर अभिमन्यु एवं तृतीय स्थान पर चेतन खोखर रहे।
संस्था के प्रधान सुनील गुप्ता व कोर्डिनेटर वेद भूषण गोयल ने बताया कि मंगलवार 12 सितम्बर को करनाल कल्ब के सभागार में हैप्पी मैरिज लाईफ पर एक कार्यशाला का आयोजन होगा। इसमें सुखी वैवाहिक जीवन के कई तरीके बताए जाएंगे जिस पर चलकर पति-पत्नी सुखमय ढंग से अपना वैवाहिक जीवन हंसी खुशी व्यतीत कर सकते हैं। प्रोजेक्ट डायरेक्टर नरेश गुप्ता व चंदन गर्ग ने बताया कि इंटर स्कूल पेटिंग में जिस प्रकार रिकार्ड संख्या में विद्यार्थियों ने भागीदारी की उसके लिए वह सभी का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने सभी आए हुए विद्यार्थियों का और अध्यापकों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जेसीआई सिटी के पैटर्न मैम्बर्स ए.पी.एस. चोपड़ा, रवनीत चावला, मुकेश बंसल, विकास कथूरिया, राजेश गर्ग, अभिषेक गुप्ता, चंदन गर्ग, नीरज गुप्ता, मुनीष गुप्ता, वरूण गुप्ता, नरेश गुप्ता, तरुण कपूर, अनिल गुप्ता, यतिन सिंगला, पुनीत जैन, वेद भूषण गोयल, मनोज गोयल, अशोक सिंगला, धर्मेन्द्र आहुजा, सुशील बिंदल, अमित सिंगला, गणेश गर्ग, हरीश गोयल, नरेश कुमार, विनय गोयल, शाम सुन्दर, प्रियंका गर्ग, भावना कपूर, आरती गर्ग, निशु सिंगला, पूजा बंसल, प्रीति गुप्ता, गीतिका सिंगला, रीचा सिंगला, शिल्पी गुप्ता, चंदा चावला, किरण गुप्ता, मिनाक्षी गुप्ता, सुजाता गुप्ता, किरण, आदि उपस्थित रहे।