सैक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय में स्थित उपायुक्त कार्यालय में पहुंचकर शहर के दानवीरों ने मंगलवार को 6 लाख 22 हजार 501 रुपये की राशि करनाल कोरोना रिलीफ फंड में दान की है और अब तक कुल 81 लाख 4 हजार 693 रुपये की राशि दान के रूप में प्राप्त हो चुकी है। यह जानकारी उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि करनाल जिला के दानवीर आपदा की इस घड़ी में निरंतर सहयोग देने के लिए आगे आ रहे हैं।
जिला प्रशासन की ओर से सभी दानवीरों का धन्यवाद किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि जो व्यक्ति कोरोना रिलीफ फंड के नाम से इस पहल में अपना योगदान देना चाहता है, उसे खाता नम्बर-4137000100112736, आईएफएससी कोड-पीयूएनबी 0413700, शाखा पंजाब नैशनल बैंक कुंजपुरा रोड़ करनाल के माध्यम से मदद करनी होगी।
सोमवार को 6 लाख 22 हजार 501 रुपये की राशि का इन दानवीरों ने करनाल कोरोना रिलीफ फंड में दिया दान।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव को पुष्पा रानी ने 2 लाख रूपये की राशि का चैक, रूलहान डेयरी फार्म ने 1 लाख 98 हजार रूपये की राशि का चैक, कुंडु ट्रांसपोर्ट सर्विस ने 1 लाख रूपये की राशि का चैक, गोयल डेयरी करनाल ने 51 रूपये की राशि का चैक, गुप्ता डेयरी करनाल ने 51 हजार रूपये की राशि का चैक, भविष्य कुमार ने 19 हजार 501 रूपये का चैक व रिटायर्ड लै०जनरल डा० डीडीएस संधू करनाल ने 3 हजार रूपये की राशि का चैक करनाल कोरोना रिलीफ फंड में दिया।