उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कोविड-19 में लॉकडाउन का पालन करने के उद्देश्य से ठीकरी पहरा दे रहे लोगों को करनाल प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच, नम्बरदान व अन्य मौजिज व्यक्ति की सत्यापन से तथा शहरी क्षेत्र में भी संबंधित पार्षद, प्रतिष्ठित व्यक्ति के सत्यापन से यह सम्मान दिया जाएगा। इस सम्मान में कोविड-19 के तहत रात-दिन जनहित में कार्य करने वाले राष्ट्र प्रेमियों को सम्मान मिलेगा। एक गांव, शहर व कस्बा में यह संख्या ड्यूटी के अनुसार हो सकेगी।
उपायुक्त ने यह निर्णय दिन-रात कोविड-19 की तैयारियों को लेकर लॉकडाउन का पालन करवाने वाले राष्ट्र प्रेमी जो अपना घरेलू काम छोडक़र ठीकरी पहरा दे रहे हैं ऐसे व्यक्तियों का सम्मान जरूरी है।
उन्होंने आशा जाहिर की कि आने वाले समय में भी वह सरकार के निर्णय के अनुसार इस महामारी की जंग में अपना योगदान देते रहेंगे। यह देशहित में एक राष्ट्र प्रेमी के लिए सबसे बड़ा योगदान है।