शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर माॅडल टाउन स्थित निर्मल धाम में शिक्षक अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर )षिकेष से पहुंचे महन्त बाबा राम सिंह जी महाराज नें संत निक्का सिंह पब्लिक स्कूल माॅडल टाउन, संत निक्का सिंह पब्लिक स्कूल जरीफा फार्म व संत निक्का सिंह पब्लिक स्कूल के प्रिसीपलस व अध्यापक-अध्यापिकाओं ने पहुच कर महन्त श्री से आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर महंत श्री नें बोलते हुए कहा कि युगों से अध्यपक राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान निभाता आया है। शिक्षकों के कठिन परिश्रम की बदौलत ही भारत दुनिया का मार्गदर्शन करता रहा या यूं कहें कि भारत को विश्व गुरू बनाने में शिक्षाकों का ही अपना अहम योगदान रहा। उन्होने इस अवसर पर सभी शिक्षण संस्थाओं के निदेशक, प्रधानाचार्य एव अध्यापक अध्यापिकाओं को न सिर्फ अपना आर्शीवाद दिया बल्कि उनको शिक्षक दिवस पर सम्मानित भी किया। इस दौरान उनके साथ संत बाबा जोधसिंह जी महाराज भी साथ रहे। दोनों संतों न ेतीनों स्कूलों के ऐसे बच्चों को भी सम्मानित किया जिन्होने अपने अपने विषयों में अव्वल स्थान प्राप्त कर संस्थान व माता पिता का नाम रोशन किया। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने भी पहुंच कर महाराज श्री से आर्शीवाद एवं प्रसाद प्राप्त किया। इस अवसर पर निदेशक सुरजीत सिंह भटटी, सुभाष चन्द्र गांधी, डा. के. एल.डांग के.एल. तनेजा,प्रधानाचार्या गुरविन्द्र कौर तुली, कविता अरोडा, सारिका, सोनिया गाबा व अनेक अध्यापक-अध्यापिकायें मौजूद रही।