करनाल के एनडी आर आई के मैदान में तीन-दिवसीय राज्य स्तरीय पशुधन मेले दूसरे दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिरकत की। उनके साथ प्रदेश के पशु पालन एव कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल व् सांसद संजय भाटिया भी मौजूद रहे। पशुधन मेले में पहुँचे किसानो का मुख्यमंत्री ने उत्साह बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने खुद ऊठ की सवारी कर मेले में पहुँचे पशुपालको का अभिनन्दन किया।
करनाल में राज्य स्तरीय तीन दिवसीय पशुधन प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया गया। मेले में बड़ी संख्या में पशुपालको शिरकत की मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज मेले दिन मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की,पशुपालक प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में अपने पशु लेकर पहुंचे थे।वही मिडिया बातचीत में मुख्यमंत्री मनोहर ने कहा हरियाणा प्रदेश पशुपालक एवम डेरी विभाग की और से तीन-दिवसीय पशुधन मेले का अयोजन किया गया है। हरियाणा भर के पशुपालक पहुँचे है।
मेले का मुख्य मिशन किसानो में अच्छे पशुपालन के प्रति जागरूकता पैदा करना है । और दूध उत्पादन के क्षेत्र में हरियाणा को और आगे बढ़ाना है । अभी हरियाणा दूध उत्पादन में दूसरे स्थान पर है। हम हरियाणा को प्रथम स्थान पर ला सके, इसके लिए सरकार काफी प्रयास कर रही है।
वही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पशुधन क्रेडिट कार्ड की योजना शुरू करने की बात भी कही , उन्होंने कहा कि पशुधन क्रेडिट कार्ड की योजना लाने से किसानों और पशुपालकों को काफी फायदा होगा और वो और अधिक से अधिक पशु खरीद सकेंगे ।
वहीं इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपने बचपन की याद आ गई । उन्होंने बताया कि वो छठी कक्षा में पढ़ते थे जब हरियाणा राज्य बना और उस दौरान हम सब बच्चे एक गाना गाया करते थे और जब मुख्यमंत्री ने वो गाना मंच से गाया तो वहां बैठे लोगों ने जमकर तालियां भी बजाई।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पशुओँ की होने वाली रैंप वॉक का उद्घटान भी किया और खुद ऊंठ पर बैठकर रैंप वॉक पर चले। लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया।
खुद मुख्यमंत्री के चेहरे पर भी ऊंठ की सवारी करके खुशी नज़र आ रही थी। लेकिन खराब मौसम की वजह से बाकी पशुओं का रैंप वॉक नहीं हो पाया , जिससे वहां पहुंचे लोग भी थोड़े से मायूस हो गए।
बहराल ये पशुधन मेला 1 दिन का और बचा है , जिसके अंदर पूरे हरियाणा से किसान और आम जनता पशुओं को देखने के लिए पहुंच रही है।