करनाल सैक्टर 12 में हर रविवार आयोजित होने वाले राहगीरी कार्यकर्म में आज सुबह सुबह मुख्यमंत्री खट्टर ने की शिरकत ,शहर वासियों व बच्चों से की मुलाकात वही करनाल क्लब में भी पहुंचे मुख्य मंत्री, ब्लाइंड लोगो के लिए आँखें दान किये जाने को लेकर किया लोगों को जागरूक,सामाजिक संस्थाओं की तरफ से आयोजित अंधत्व बोध यात्रा को दी मुख्यमंत्री ने हरी झंडी ,लोगों को करेंगी जागरूक, मुख्य मंत्री द्वारा आँखे दान करने की बात कही की वह भी आँखे दान करेंगे !
वही आज सुबह सैक्टर 12 में हर रविवार आयोजित होने वाले राहगीरी कार्यकर्म में भी मुख्यमंत्री ने की शिरकत ,शहर वासियों से बच्चों से की मुलाकात ! मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का करनाल दोरा ,दौरे के आखिरी व दूसरे दिन आज सुबह जहाँ पहले मुख्यमंत्री ने राहगीरी कार्यक्रम में शिरकत की उसके बाद करनाल क्लब में सामाजिक संस्थाओ द्वारा आयोजित एक कार्यकर्म में पहुंचे और करनाल की दर्जनों समाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित अंधत्व बोध यात्रा को हरी झंडी देकर रवाना किया ,यात्रा का मुख्य उदेश्य ब्लाइंड लोगो के लिए आँखे दान करने के प्रति लोगों जागरूक करना था ,मुख्य मंत्री ने भी सभी को आँखे दान करने के लिए प्रेरित किया ,आँखे दान को महादान बताया उन्होंने आज खुद अपनी आँखे दान करने का संकल्प भी लिया !