December 22, 2024
21269710_1524096784318930_174408985_n

सोनीपत के आईटीआई संस्थान में गोली चलने के बाद सनसनी फ़ैल गई , आईटीआई में दो दिन पहले मोहित नाम के छात्र की संस्थान के ही 2 छात्रों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था ,जिसके चलते दोनों छात्रों ने मिलकर मोहित को क्लास रूम में ही सरे आम गोली मार दी ,जिसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए ,वही घायल छात्र को सोनीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया , वारदात की सुचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई !

आप सीसीटीवी कैमरे की इन तस्वीरों में साफ़तौर से देख सकते हो कि कैसे सोनीपत आईटीआई के क्लास रूम में एक छात्र को एक छात्र ने गोली मार दी , ये बताया जा रहा कि गोली लगने वाले छात्र मोहित का दो दिन पहले उसी की क्लास के दो छात्रों सुमित और कुणाल से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और इसी बात को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है , इस वारदात की सुचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई ,अनिरुद्ध थाना एसएचओ ने दी इस बारे में जानकारी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.