January 2, 2025
9knl001

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष तथा राज सभा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि भाजपा और आरएसएस मिल कर दलित समाज के संवैधानिक अधिकारों को छीनने के लिए कुचक्र चला रहे हैं। इसी के रहते पहले दलित उत्पीढऩ एक्ट में सुप्रीम कोर्ट ने परिवर्तन का निर्णय सुनाया। अब सुप्रीम कोर्ट ने दलितों के संवैधानिक अधिकार आरक्षण से छेड़छाढ़करने से संबधित निर्णय सुनाया है।

जिसमें कहा गया है कि दलितों को नौकरी उनके लिए आरक्षित कोटे में ही दी जाएंगी। इसके खिलाफ हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगी। दकिलत और पिछड़े समुदाय को साथ लेकर देश भर में आंदोलन चलाया जाएगा। इससे पहले कांग्रेस ने दलित उत्पीढऩ एक्ट में संशोधन संबंधी निर्णय के खिलाफ कांग्रेस ने लड़ाई लड़ी थी। जिसके बाद उनकी विजय हुई।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष तथा राज सभा सांसद कुमारी सैलजा आज करनाल में संत शिरोमणि गुरु रविदास रविदास सभा न्यू रमेश नगर द्वार गुरुर रविदास मंदिर में आयोजित गुरु रविदास जयंती कार्यक्रम मेंं बतौर मुख्यअतिथि बोल रही थीं। उन्होंने इस अवसर पर अपने कोष से 11 लाख रुपए देने की घोषणा की ।

इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्वोधन में कांग्रेस हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने कहा है कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज ने समाज को समानता का मूलमंत्र दिया। उन्होंने समाज के शोषित और बंचित बर्ग को शिखित के साथ साथ संगठित होने का मूल मंत्र दिया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विधायक शमशेर सिंह गोगी करनाल जिला कांग्रेस के संयोजक त्रिलोचन सिंह, हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य रामशरण भोला,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुरेश गुप्ता मतोडा ने अपने विचार व्यक्त किए। अतिथियों ने पहले गुरु रविदरास मंदिर में मत्था टेका। कार्यक्रम का संचालन दया प्रकाश ने किया।

इस अवसर पर हरीराम साभा,ु, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य ललित बुटाना प्रवीण शर्मा,जोगिंदर वाल्मीकि रमेश सैनी,वंता राम वाल्मीकि, जोगिंदर चौहान,रविंद्र सिंह,महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सुधा, इंद्री से चुनाव लड़ चुकी नवजोत कश्यप,राजकिशन,सुखराम बेदी, रोहित जोशी, दया प्रकाश, प्रभुदयाल, भारत भूषण, विनोद शर्मा, नरेंद्र अग्घी, दिनेश सैन, पूर्व पार्षद हरिद्वारी लाल, पूर्व पार्षद नानक चंद्र, राजकिशन सहगल, ठाकुर दास, दलीप कुमार, मिशन दास, हरीश सोनी, वीरेंद्र छावरिया, हुकुम चंद्र, सौरभ, सुशील जोशी, कालीचरण,किशन लाल, जोगिदर नली,राजेंद्र भोला,राजेंद्र गुप्ता नवनीत कुमार, प्रेम भाईद्व प्रहलाद चहल, जोङ्क्षगदर कबेरा, जोगिंदर कर्दम, मनीष पांडे, बहादुर सिंह भोला, रिंकू जोशी, कैलाश चंद्र, रधुवीर सिंह, संजय वांगर, मीनू वांगर, सुरेश भारद्वाज, वजिंदर सैनी सहित हजारों लोग मॉैजूद थे।

इस कार्यक्रम में समाज के अलग अलग बर्गों से हजारों लोग मॉैजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.