पुलिस अधीक्षक करनाल सुरेन्द्र सिंह भौरिया द्वारा सै0-12 लघु-सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में करनाल के एम.सी.और एन.जी.ओ. के साथ गोष्ठी का आयोजन कर युवावर्ग को महिला विरूद्व अपराधों और नषे के विरूद्व जागरूक करने के लिए चर्चा की गई। पुलिस कप्तान ने कहा कि युवाओं को अपराधों की दूनिया से दूर रखने के लिए उन्हें कानून के प्रति भी जागरूक किया जाएगा। उनके लिए कुछ इस प्रकार के कार्यक्रम शुरू किए जाएगें, जिनमें वे लोग कंपीटीषन टैस्टों की तैयारी के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाएगें और इस ज्ञान के माध्य से वे अपने जीवन को एक नई दिषा की ओर ले जाने में कामयाब होगें।
बच्चों एंव युवाओं को खेलने व स्वस्थ रहने में रूचि बढ़ाने के लिए भी कुछ कार्यक्रम चलाने को लेकर चर्चा की गई। इसके लिए शहर के कुछ विषेष स्थानों को भी चिन्हीत किया जाएगा और उन स्थानों के युवावर्ग को भी जागरूक किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विषेष रूप से युवाओं को महिला विरूद्व अपराधों और नषे के विरूद्व जागरूक किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 13.02.2020 को इस संबंध में एक विषेष कार्यक्रम मंगलसेन सभागार करनाल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में युवा भाग लेगें। गोष्ठी में सिटीजन ग्रीवेंसीज कमेटी करनाल, यैस वी कैन, टीम राहगीरी, व्यापार मंडल करनाल, एम.डी.डी. बाल भवन करनाल, आर.एस.ओ., आर्य संस्था के सदस्यों ने भाग लिया, इसके अलावा कुछ अन्य गणमान्य व्यक्ति, करनाल के सभी एम.सी. और उप-पुलिस अधीक्षक करनाल श्री राजीव कुमार जी उपस्थित रहे।