Live – देखें – करनाल की बेटी व अन्तरिक्ष परी कल्पना चावला जी की 17 वीं पुण्यतिथि आज , टैगोर स्कूल में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि ,देखें Video – Share News
कल्पना चावला को सैक्टर 6 में स्तीथ जिस स्कूल में कल्पना पड़ती थी टैगोर बाल निकेतन स्कूल में हर साल की तरह भावभीनी श्रधान्जली दी गई, वही दस प्रतिभावान छात्राओं को इस मौके पर दिया गया कल्पना चावला प्रतिभावान आवार्ड से 25 हजार के चैक देकर किया गया सम्मानित !
https://youtu.be/WurVb-O3GG0
वही बच्चो का भी कहना है की हम भी कल्पना चावला जी के दिखाए हुए राह पर चलेंगे और अपने देश और अपने माता- पिता के साथ साथ अपने शहर का भी नाम रोशन करेंगे !
गौरतलब है की करनाल की बेटी कल्पना चावला का जन्म 17 मार्च 1962 में करनाल में हुआ था, कल्पना चावला का बचपन का नाम मोंटू था और तीन साल की उम्र में कल्पना नाम रखा गया ! एक फ़रवरी 2003 को कोलम्बिया स्पेस शेटल वापिसी लोटते वक़्त स्पेस शेटल में आग लग जाने के कारन शेटल में सवार कल्पना चावला समेत सभी सात astronot मारे गये थे ! आज के दिन ही कल्पना चावला अपने साथियों के साथ अपने अंतरिक्ष मिशन से वापिस धरती पर लोट रही थी जिस में धरती पर आने से 16 मिनट पहले ही उस के यान कोलम्बिया में आग लग गई थी और यान में सभी अन्तरिक्ष में गए कल्पना चावला और दुसरे साथी अपने मिशन को अधुरा छोड़ कर उस हादसे का शिकार हो गए ! जिस के बाद करनाल की बेटी कल्पना चावला को सभी देश वासी भुला नहीं पाए और आज के दिन हर साल की तरह कल्पना करनाल के जिस टैगोर स्कूल में पड़ती थी वहा स्कूली बच्चो द्वारा कल्पना को हर साल श्रधान्जली दी जाती है !