करनाल स्थित राष्टीय गेहू एवं जो अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिको ने गेहू को दो नई वेरायटी की इजाद,जल्द ही किसानो तक पहुंचेगी नई वेरायटी , एक हेक्टेयर से सौ क्विंटल की होगी पैदावार, करनाल स्थित राष्टीय गेहू एव जो अनुसधान संस्थान के वैज्ञानिको ने देश के किसानो की डबल आये करने को लेकर व् सरकार के अजेंडे 2022 तक किसानो की आय को दुगना करने के मध्यनजर रखते हुए गेहू की दो किस्मो DBW 187 व् DBW 303 जो किसानो के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगी व् कम पानी लेने वाली बिमारी रहित व् पिला रतुआ की बिमारी रहित होगी , जिससे इनकी पैदावार प्रति हेक्टेयर 100 क्विंटल होगी, जिसे किसानो को काफी फायदा होगा