नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा विकास के लिए अनेक योजनाएं बनाई गई हैं। यह सभी योजनाएं आम जनता तक पहुंचे और लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने कार्यालय में जनता की समस्याओं को सुनने के लिए प्रतिदिन समय निकालें।
विधायक सोमवार को नीलोखेड़ी के खंड विकास पंचायत अधिकारी के कार्यालय में ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा समस्याओं के समाधान के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इसी कड़ी में उन्होंने भी सोमवार को अपने जन सुनवाई अभियान के तहत करीब 150 लोगों की शिकायतों को सुना, जिनमें से अधिकारियों के सहयोग करीब 140 शिकायतों का निराकरण कर दिया और शेष शिकायतों को मुख्यालय से निराकरण करवाया जाएगा। इस मौके पर तहसीलदार जोधा सिंह, बीडीपीओ अशोक छिकारा, बालकिश त्रिपाठी, दीपक बंसल, नगरपालिका सचिव बलबीर सिंह, अमित बंसल सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।