करनाल नववर्ष एवं मकर संक्राति के उपलक्ष्य पर जननायक जनता पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी मोहसिन चौधरी की अध्यक्षता में जन नायक सेवा दल की टीम ने रेलवे स्टेशन पर जरुरतमंदों को कंबल बांटे
प्रदेश प्रभारी मोहसिन चौधरी ने बताया कि जननायक सेवादल समय-समय पर सामाजिक कार्य के लिए हमेशा आगे रहती है। कहा कि सामाजिक कार्य आगे भी हमेशा ऐसे ही चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इन दिनों भीषण सर्दी पड़ रही है, सर्दी से किसी असहाय को दिक्कत न हो, इसे देखते हुए पार्टी के जननायक सेवादल कार्यकर्ताओं ने कंबल बांटने का निर्णय लिया।
हल्का प्रधान अमनदीप सिंह चावला ने कहा कि जरुरतमंदों की सेवा सबसे बड़ी सेवा होती है, कहा कि सभी को जरुरतमंदों की सेवा के लिए बढ़चढ़ कर भागीदारी करनी चाहिए। जन नायक सेवा दल के सदस्य रामदयाल बलडी ने कहा कि जननायक सेवा दल समय समय पर रक्तदान शिविर, गरीबों को चाय-बिस्कुट, पौधारोपण व गर्म वस्त्र वितरण करते रहते है।
उन्होंने कहा कि जरुरतमंदों, असहायों की सेवा सबसे बड़ा पूण्य काम है। आगे आने वाले समय में जननायक सेवा दल करनाल की टीम शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गरीब बच्चों को स्टेशनरी व किताबें देने का काम करेगी। इस अवसर पर समीर पाटा, हाकम सिंह, संजीव तोमर, परमदयाल कुंजपुरा, बाबा बलड़ी, प्रदीप ढिल्लो, राकेश संधू सहित अन्य मौजूद रहे।